सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर- लम्भुआ: दुर्गा महोत्सव के अवसर पर लंभुआ ब्लॉक चौराहे पर स्थित अष्टभुजी जय अंबे माता पूजा समिति की ओर से भव्य माता का जागरण तथा झांकी प्रस्तुत की गई।
मां के जगराता में पूरी रात भक्ति गानों पर भक्तगंण झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक लंभुआ देवमणि दूबे तथा भाजपा नेत्री श्रीमती रेखा बरनवाल द्वारा मां की आरती करके किया गया। जागरण में आए कलाकारों ने मां पर जाए विभिन्न गाने प्रस्तुत किए। उद्योग व्यापार मंडल लंभुआ अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह तथा महामंत्री डॉ. के पी सिंह व समिति के प्रबंधक श्याम लाल प्रजापति, उपाध्यक्ष राजेश द्विवेदी ने विधायक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अमित बरनवाल, अखिलेश सोनी, संजीव पांडे, हरिओम अग्रहरी, संजय तिवारी, शुभम, शिवम, संदीप कसौधन आदि भक्तगंण मौजूद थे। विधायक श्री द्विवेदी ने मां के जगराता पर क्षेत्र में अमन चैन की कामना की।