सुल्तानपुर: जिले के एक शोरूम में उस समय ऑफर तफरी मच गई जब अचानक धुंए का गुबार उठा।
खैरा बाद मार्किट में अलमारी शोरूम के ऊपरी तल में आग लगने से आसपास मार्केट में हड़कंप मच गया। स्थनिये लोगों ने तत्काल दमकल की गाड़ी को सूचित किया। सूचना पर पहुंची दमकल आग बुझाने का काम शुरू किया काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दुकानदार और स्थनिये लोगों की माने तो सर्किट से आग लगने की जताई जा रही संभावना। नगर कोतवाली के खैराबाद की घटना की है। आग से काफी नुकसान होने की संभावना है।