रिपोर्ट- वाजिद हुसैन
सुल्तानपुर: लम्भुआ संपूर्ण समाधान दिवस लम्भुआ तहसील में कुल 381 शिकायतें आई जिनमें से 21 शिकायतों का निस्तारण किया गया। एक मामला चांदा थाना क्षेत्र के सोनावां गांव से जुड़ा हुआ सामने आया, जिसमें गांव की कई महिलाएं इकट्ठा होकर जिला अधिकारी महोदया से न्याय की गुहार लगाई। सोनावा गांव के पास एक बस्ती से सटकर शराब का ठेका चल रहा है जिससे गांव वालों को बड़ी असुविधा हो रही। पीड़ितों का कहना है कि गांव की महिलाओं और लड़कियों का बाहर निकलना दूभर हो गया है।
बस्ती से महज 400 से 500 मीटर की दूरी पर बस्ती को जाने वाली सड़क से सटकर बने हुए ठेके पर शराबियों का जमावड़ा रहता है जो स्कूल व कोचिंग जाने वाली छात्राओं और आसपास के खेतों में काम करने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें शराबी दारू पीकर कभी नंगे खड़े हो जाते हैं तो कभी आने जाने वाली महिलाओं और बच्चियों को देख कर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हैं। उक्त की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सी इंदुमती ने उप जिला अधिकारी राजेश सिंह को मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।