बल्दीराय,सुल्तानपुर: जहरीले जन्तु के काटने से बालिका की इलाज के दौरान हुई मौत, मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गांव का है, गांव निवासी रामराज यादव की 17 वर्षीय पुत्री शिखा यादव घर के कमरे में रखे हुए सामान को लेने गई तभी कमरे के अंदर किसी जहरीला जन्तु ने उसे काट लिया।
शिखा जोर की आवाज करते हुए बेहोश हो गयी। आवाज सुनकर परिजन पहुचे , आनन-फानन में परिवार जनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बल्दीराय इलाज के लिए ले गये, जहाँ पर चिकित्सको ने शिखा यादव को मृतक घोषित कर दिया।परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।