वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: लम्भुआ शुक्रवार को दिन में अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर के सामने ही दो पैथोलॉजी संचालक आपस में ही भिड़ गए और डॉक्टर से भी अभद्र व्यवहार किए। चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस और सीएमओ को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
लंभुआ तहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ में ओपीडी कक्ष में डॉक्टर के सामने ही दो पैथोलॉजी संचालक आपस में भिड़ गए। आरोप है कि डॉक्टर के साथ भी अभद्र व्यवहार किए। सूचना के बाद अस्पताल में पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। चिकित्सा अधिकारी एचडी खान ने पुलिस और सीएमओ को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि पैथोलॉजी संचालक आए दिन अस्पताल के अंदर आकर मरीजों को भ्रमित करते हैं और चिकित्सा अधिकारी से मरीजों के जांच के पर्चे आदि की छीना झपटी करते हैं और मरीजों को भ्रमित कर उनका आर्थिक शोषण करते हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर खान ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अगर कोई पैथोलॉजी संचालक या मेडिकल स्टोर संचालक मरीजों के साथ जबरदस्ती करता है तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।