सुल्तानपुर: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के इलाहाबाद ज्ञानी बैंक से रुपए निकालकर जा रहे जन सुविधा केंद्र के संचालक विकास साहू से बाइक सवार बदमाशों ने ₹50000 नगदी की लूटा। 5 दिन में हुई तीन लूट की घटना से बाबू गंज पुलिस चौकी क्षेत्र में फैली सनसनी। बेखौफ बदमाश असलहे के बल पर दे रहे घटना को अंजाम। योगी सरकार की पुलिसिंग व्यवस्था पर उठ रहा सवालिया निशान। बाबू गंज पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई इस वारदात से पुलिस का इकबाल पर उठ रहा सवाल।
लुटेरों का पीछा कर रहे डायल हंड्रेड के दो सिपाही रुदौली गांव के कालिकन मंदिर के पास हुए दुर्घटना के शिकार। 29 अगस्त को बाबू वन चौकी क्षेत्र के पती पुर गांव के पास शिक्षक के साथ हुई थी मोबाइल व नगदी की लूट। 31 अगस्त को लॉन्ड्री व्यवसाई को लुटेरों ने बनाया था अपना निशाना लूटी थी नगदी व मोबाइल। लगातार हो रही लूट की घटना को पुलिस रोकने में नाकाम।