वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर:नगर पंचायत कोइरीपुर में शासन द्वारा स्वीकृत कान्हा गोशाला एंव बेसहारा पशु आश्रय स्थल योजना के तहत बनने वाले गोशाला का चेयरमैन सुधीर साहू ने वैदिक मंत्रो के उच्चारण से विधि विधान से भूमि पूजन किया गया ।शासन से निर्माण के लिए 161.65 लाख रूपये की धनराशि की स्वीकृति मिल गयी है।
प्रथम किस्त 80 लाख रूपये की धनराशि नगर पंचायत को आवंटित हो गयी है ।मोहल्ला विवेकनगर में कांशीराम कालोनी के बगल गाटा संख्या 13 मि /0.081 हेक्टेयर पर निर्माण होना है ।भूमि पूजन में राम कृष्ण मिश्र खन्ना मिश्र भोले शुक्ल मो वाहिद कमालूद्दीन राकेश अग्रहरि आनन्द सिंह आदि मौजूद रहे ।