सुल्तानपुर: सरकार के लाख दावों के बावजूद सुल्तानपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। हाल ये है कि आज यहां दुकान के सामने खड़े युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कल देर रात मुन्ना तिवारी की हत्या के बाद हंगामा हुआ है। परिजनो में काफी रोष है। पोस्टमार्टम करा कर लौट रहे परिजनों ने शव को मुरली नगर बाजार के पास बीच सड़क पर शव को रखकर रोड को किया जाम किया है। मामले की सूचना पर नगर कोतवाली की टीम मौके पर हुई रवाना। परिजनों ने न्याय की मांग की है।