सुलतानपुर: डीएम रवीश गुप्ता और एसपी विपिन कुमार मिश्र शनिवार को क्षेत्र भ्रमण को निकले थे। डीएम का काफिला जा पहुंचा दूबेपुर विकासखंड के अहिमाने गांव। गेहूं की फसल देख डीएम हाथ में हंसिया लेकर खेत में उतर गए और कटाई करने लगे।
गांव वाले और मौजद अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब अहिमाने गांव के सिवान में पहुंचे तो यहां किसान राजपती पत्नी रामदुलार व रामजियावन पुत्र संतू गेहूं की कटाई कर रहे थे। यह देख डीएम राजस्व विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ स्वयं हसिया लेकर खेत में उतर पड़े। फिर क्या था फसल की कटाई शुरू की तो साथ रहे अन्य लोग देखते रह गए।