सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर लम्भुआ
शुक्रवार को दिन में ग्रामीणों ने गोमती नदी के बीच में एक महिला का शव तैरते हुए देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को नदी से बाहर निकलवाई और अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर हरबंश गांव में स्थित गोमती नदी में ग्रामीणों ने एक महिला के शव को तैरते हुए देखा। ग्रामीणों ने लंभुआ कोतवाली इसकी सूचना की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को बाहर निकलवाया। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस पंचनामा करके महिला के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस महिला के शव की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।