रिपोर्टर-रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुल्तानपुर-चांदा कोतवाल से शराब तस्करी के मामले में वांछित अपराधी को छुड़ाने के लिए दबंगो ने चांदा थाने का घेराव किया और अपराधी को जबरी थाने से छुड़ाकर ले जाने के लिए कोतवाल से काफी नोंक झोंक भी की।
हाल ही में चांदा थाना क्षेत्र की कई घटनाओ के सिलसिले में चांदा थाना पुलिस प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के एक संदिग्ध युवक को पूछ ताछ के लिए पकड़कर थाने ले आयी ।जहा पर पूछ ताछ में पता चला कि उक्त युवक आसपुर देवसरा व जौनपुर के थानो में वांछित है व अवैध शराब का बड़ा कारोबारी है ।जिसकी सुचना आसपुर देवसरा व सिंगरामऊ थाने को दिया ।इसी बीच आज सुबह आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कई गाँवो के लोग सैकड़ो की संख्या में थाने पहुँचकर जबरी छुड़ाने का प्रयास करने लगे व थाने के खिलाफ नारेबाजी व कोतवाल प्रवीण कुमार यादव से बहस बाजी करने लगे। परन्तु कोतवाल उन लोगो की एक न सुनते हुए मामले की सूचना थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा को दिए किंतु आसपुर देवसरा पुलिस उक्त अभियुक्त को ले जाने से इंकार कर दिया जिसके बाद कोतवाल ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को दी पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद वांछित अपराधी को आसपुर देवसरा थाने के थानाध्यक्ष को सौपा। जिसे लेकर देवसरा वाले प्रतापगढ़ जिला की तरफ रवाना हो गए। तब जाकर थाने से भीड़ हटी।