सुल्तानपुर से वाज़िद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर: लम्भुआ ग्राम पंचायत निवासी फूलचंद जायसवाल ने लंभुआ ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता तथा शासकीय धन गबन का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।
जिस पर डीएम के निर्देश के बाद डीडीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित हुई और सूचना के बाद बुधवार को ग्राम पंचायत लंभुआ परिसर में काफी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के समक्ष जांच शुरू की गई। डीडीओ डीएस विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों को ग्रामीणों को पढ़कर सुनाया।
जिस पर ग्रामीणों ने कड़ा एतराज जताते हुए इसका विरोध किया और कहा कि ग्राम प्रधान पूनम अग्रहरी द्वारा कार्यों का जो विवरण प्रस्तुत किया गया है वह सही नहीं है। कई स्थानों पर बिना काम कराए ही पैसा खारिज करा लिया गया है और शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया है। डीडीओ ने बताया कि एक डेट आगे के लिए दी गई है, उसमें स्थलीय निरीक्षण के साथ जांच की जाएगी। अभी जांच चल रही है, कार्रवाई के संबंध में जांच के बाद ही बताना कुछ संभव होगा। जांच में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।