रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर-लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की दलित युवती ने जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत करके गांव के ही एक युवक पर घर में घुसकर दुराचार करने का आरोप लगाया था। उसका यह भी आरोप था कि स्थानीय कोतवाली की पुलिस उसका मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है और ना ही आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई कर रही है। शनिवार को मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लंभुआ पुलिस हरकत में आई और तत्काल पुलिस पीड़िता के घर पहुंची। कोतवाल श्याम सुंदर पांडे ने बताया कि पीड़िता ने जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की थी, जब मामला मेरे संज्ञान में आया तो शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, जिसकी जांच सीओ साहब करेंगे।