सुल्तानपुर ब्यूरो सुनील राठौर को रिपोर्ट
सुल्तानपुर।केन्द्रीय विद्यालय अमहट में मतदान कार्मिकों (पोलिंग पार्टियों) के द्वितीय पाली के प्रशिक्षण अवधि में आज 22 मतदान कार्मिक निरीक्षण के समय सोते हुए अथवा मोबाइल पर बात करते हुए पाये जाने पर सीडीओ व नोडल-प्रभारी अधिकारी (म.का.) मधुसूदन हुल्गी ने उनके द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम रूचि न लेने पर कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी की 30 अप्रैल को प्रथम पाली में प्रातः 09 बजे पूर्व आवंटित कक्ष में उपस्थित होकर पुनः प्रशिक्षण प्राप्त करें, अन्यथा उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी व नोडल-प्रभारी अधिकारी (म.का.) ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को कुशल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ आज किया गया, जिसकी दूसरी पाली में पीठासीन अधिकारी उमाशंकर सिंह, संजय कुमार मिश्र, विमल प्रताप सिंह, हरिओम गुप्ता, सुनील कुमार यादव तथा लालता प्रसाद मतदान अधिकारी प्रथम अतुल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, शुखराम प्रजापति, रमेश कुमार गुप्ता व दिनेश प्रताप सिंह, मतदान अधिकारी द्वितीय, रमा देवी मिश्रा, सीमा, जुबेरिया हाशमी, श्रद्धा सिंह, ऋचा सिंह तथा मतदान अधिकारी तृतीय फूल कुमार, अजय कुमार सिंह, रामदौर, राम अवध, रमजान व दिलीप कुमार सिंह विभिन्न पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण के दौरान सोते हुए अथवा मोबाइल पर बात करते हुए पाये जाने पर चेतावनी देते हुए 30 अप्रैल को प्रथम पाली में उपस्थित होकर पुनः प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष को जारी किये गये हैं।