वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: कोतवाली चांदा जनपद सुलतानपुर के घूरीपुर निवासी संतोष कुमार सरोज पुत्र सत्य कुमार सरोज को 14 फरवरी वर्ष 2018 को घूरीपुर प्रबंध समिति द्वारा आवासीय पट्टा आवंटित किया गया था। वाह पट्टे की जमीन पर कब्जा पाने के लिए 4 नवंबर वर्ष 2018 को मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल पर शिकायत भी किया था। शिकायत के बाद हल्का लेखपाल अशोक कुमार द्वारा पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाकर दखल नामा प्रमाण पत्र दिया गया।
इसके बाद वह उस जमीन पर टीन शेड रखकर रहने लगा। आरोप है कि गांव के ही बृजेश कुमार तिवारी तथा उनका लड़का आशीष कुमार तिवारी 16 दिसंबर वर्ष 2018 को एक राय होकर आए और टीन शेड को उखाड़ने लगे और सामान तहस-नहस कर दिए, मना करने पर जातिसूचक शब्दों की गालियां देते हुए अपमानित किए और धमकी देते हुए बोले कि यह हमारी जमीन है और तुम्हें यहां रहने नहीं देंगे। पीड़ित कोतवाली से लेकर पुलिस अधीक्षक तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी कहीं नहीं सुनी गई। मजबूर होकर न्यायालय की शरण में जाना पड़ा और वहां से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। न्यायालय के आदेश पर चांदा कोतवाली में दोनों आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।