रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर/लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सैतापुर सराय निवासी रामसुख मिश्र का 14 वर्षीय पुत्र सचिन मिश्रा गुरुवार को गांव में ही स्थित एक तालाब में अपने साथियों के साथ नहाने गया था। नहाते समय तालाब में डूब गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाल कर लंभुआ अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर घर में रोना पीटना मच गया। पुलिस की जांच पड़ताल के बाद मृतक किशोर के घरवाले उसके शव को गांव में लेकर चले गए और वहीं पर दाह संस्कार किए।