अंकित गुप्ता
ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सवैया धनी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज के पास लोहे से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्रेमचंद्र यादव 40 पुत्र स्व. निमरू यादव निवासी शीतल पुर मजरे कर्मजीत पुर पट्टी बिहार थाना बाघराय प्रतापगढ़ सोमवार को छत्तीसगढ़ से ट्रक में लोहा लादकर उन्नाव ले जा रहे थे। आधी रात के करीब ऊंचाहार उन्नाव राजमार्ग पर सवैया धनी विद्यालय के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खड्डे में चला गया। जिसके कारण वह पलट गया और चालक प्रेमचंद की दबकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जेसीबी मशीन से ट्रक को उठवा कर चालक के शव को बाहर निकाला। और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही खलासी लकी को भी मामूली चोटे आई है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि लकी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।