रिपोर्ट नितिन शुक्ला
युवाओं को रोजगार देने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही सरकार :- रामबाबू गुप्ता
प्रदेश सरकार के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन, तहसील का घेराव कर की नारेबाजी
रामबाबू गुप्ता की अगुवाई में लालगंज मे दिखा सपा का दम
रायबरेली लालगंज – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशन में ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा की गई धांधली से लोकतंत्र की हत्या, बढ़ती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, नौजवानों की बेरोजगारी, किसानों के ऊपर थोपे जा रहे काला कृषि कानून, महिला अपराध, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाने के मामले में प्रशासन द्वारा सत्ता के दुरुपयोग सहित अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जनपद की सभी तहसीलों पर 15 जुलाई को धरना प्रदर्शन करने का एलान किया था।
इसी के तहत समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने
गुरुवार को हरचंदपुर सपा से पूर्व विधायक इंद्रजीत सिंह उर्फ पंजाबी सिंह,और जेपी सिंह,लालगंज चेयरमैन रामबाबु गुप्ता की अगुवाई में सपाइयों ने हल्ला बोला
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश विरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार के क्रियाकलापों का जमकर विरोध करते हुए एसडीएम विनय कुमार मिश्रा,व सीओ अंजनी चतुर्वेदी को राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन सौंपा
तथा भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लाए इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता ने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सत्ताधारी पार्टी ने जमकर धांधली की ।