अमेठी: सपा ने एमएलसी का चुनाव पिछली बार अमेंठी सुल्तानपुर सीट मे जीती थी। शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने चुनाव से पहले सपा छोड दी। अब भाजपा से प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह है। सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति है। दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान मे है। भाजपा प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के निर्वाचन अभिकर्ता अनिल प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसे फर्जी करार प्रजापति परिवार दे रहे है। विधायक अमेठी सपा महराजी प्रजापति, विधायक गौरीगंज सपा राकेश प्रताप सिंह ने जनप्रितनिधियो से अपील की है। कि इस बार सपा प्रत्याशी को अपना मतदान करे। जीत से जनता मे विश्वास कायम रहेगा ।
भाजपा सांसद मेनका गाँधी का कहना है कि एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह की जीत तय है। “सबका साथ सबका बिकास “का सपना सच होगा। भाजपा का सामना सपा से होगा। चुनाव हम जीत रहे है
गौरतलब है कि सपा प्रत्याशी को चुनाव मे घेराबन्दी की जा रही है। अब तक दो मामले प्रकाश मे आए है। लेकिन जनप्रतिनिधि इस बार बदलाव की ओर आकर्षित है। चुनाव को रोमचक मान रहे है। पिछडे, दलित, अल्पसंख्यक, ब्रह्ममण यदि एकजुट हुए। तो चुनाव का परिणाम चौकाने वाला होगा। जीत हार मे भाजपा-सपा आमना-सामना तय है।