सुल्तानपुर: थाना क्षेत्र कूरेभार के ग्रामीण क्षेत्रो में चोरो का आंतक खुलेआम व्याप्त होने के कारण स्थानीय लोगो की नीद हराम हो गयी है। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस रात्रि गस्त के नाम पर सड़को पर हूटर बजाकर यह साबित करती है कि जनता जनार्दन की सेवा में पुलिस तत्पर है। परन्तु वास्तविकता की धरातल से कोसो दूर खाकी धारी पूरी तरह से संवेदनहीन साबित होते नजर आरहे हैं। जिसका उदाहरण है कि एक ही रात में चार जगहों पर चोरी की घटनाओ ने आम जनमानस को हिलाकर रख दिया। जिसके कारण स्थानीय पुलिस की सक्रियता को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
पहली घटना 4 मार्च की रात कूरेभार थाना क्षेत्र के रुसहा (सैदखानपुर) में अज्ञात चोरो ने पिकअप वाहन संख्या यूपी 42 एटी 1517 देर रात्रि को चुरा ले गये, घटना से पूर्व उक्त वाहन लल्लन यादव के घर के सामने इलाहाबाद से अयोध्या मार्ग पर स्थित मठिया गाँव के पास खड़ी करता था। जब सुबह गाड़ी नही दिखी तो पीड़ित वाहन स्वामी अमर जीत पुत्र स्व राम मोहित ग्राम रुसहा (सैदखानपुर) थाना कूरेभार ने मंगलवार की सुबह कूरेभार थाने निवासी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कूरेभार थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। वही दूसरी घटना 4 मार्च को ही बीती तार अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात्रि में कपड़े की दुकान को निशाना बनाते हुये दुकान पर हाथ साफ कर दूकान में रखे कीमती कपडे सहित लगभग 7 हजार रूपया नगदी उठा ले गये। घटना की जानकारी होने पर दूकान मालिक अजय कुमार पुत्र लल्लन प्रसाद ग्राम भीखमपुर थाना कूरेभार निवासी ने मंगलवार की सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा तो दुकान का नजारा देख दंग रह गया। इसके बाद तुरंत ही कूरेभार थाने पर पहुंचकर अजय कुमार ने थानाध्यक्ष कूरेभार को चोरी की लिखित तहरीर दी। इसके साथ ही तीसरा घटना इसी 4 मार्च को ही कूरेभार थाना क्षेत्र के सरैया वीरान गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर कीमती जेवर व नगदी चुरा कर फरार होने में कमियाब हो गये। सुबह जब परिवारिजनो को चोरी की घटना की जानकारी हुयी तो परिजनों में कोहराम मच गया। उक्त घटना में आधा किलो का पाव जेब, आधा किलो का करधन चांदी का, सोने का टॉप्स लगभग 5 ग्राम की 2 पीस, एक अंगूठी व चांदी के पायल एक बिछुआ सहित शौचालय बनवाने हेतु घर में रखा लगभग 30 हजार रूपया अज्ञात चोरो ने हाथ साफ कर दिया। जिसके कारण पीड़ित बंदीछोर शुक्ल पुत्र देव प्रसाद शुक्ल ग्राम सरैया वीरान कूरेभार जनपद निवासी ने सुबह कूरेभार थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष कूरेभार को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की तहरीर दिया। यही नही उक्त थाना क्षेत्र की चौथी घटना में माधवपुर गांव निवासी रज्जब अली पुत्र इरशाद अहमद के मुर्गी फार्म से बीती रात चोरों ने जाली तोड़ने के बाद दरवाजे की कुंडी खोलकर इंवर्टर मशीन व बैटरी चोरी कर फरार हो गये। जिसमें पीड़ित ने अविनाश पुत्र विजय निवासी चंदापुर, असफाक पुत्र हसनैन निवासी शिसौली, अजीत पुत्र हरिराम निवासी माधवपुर थाना कूरेभार को नाम जद करते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ ही चोरी की घटना को 36 घण्टे बीतने के बाद भी स्थानीय कूरेभार पुलिस की गिरफ्त से अज्ञात चोर कोसो दूर है। जिसके चलते स्थनीय जनमानस में पुलिस की सक्रियता पर कई सवाल खड़े कर दिये है।
सुल्तानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट