सांसद प्रतिनिधि ने दो दिवसीय पोषण उत्सव मेलों का किया शुभारंभ

0
173

*पोषण पखवाड़े के अंतर्गत जनपद की चारों विधानसभाओं में दो दिवसीय पोषण उत्सव मेले का किया गया आयोजन।*

*पोषण उत्सव मेले में प्रत्येक विकासखंड की 3-3 आंगनवाड़ी कार्यकत्री को ₹ 10-10 हजार व 3-3 आंगनवाड़ी सहायिका को ₹ 5-5 हजार दी गई प्रोत्साहन राशि।*

*अमेठी 01 अप्रैल 2023,* आज पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद अमेठी के चार स्थानों पर-अमेठी- रामलीला मैदान, गौरीगंज-रणंजय इंटर कॉलेज मैदान, जगदीशपुर- रामलीला मैदान, तिलोई- सुभाष पशुपतिनाथ कॉलेज मैदान में दो दिवसीय पोषण उत्सव मेले का आयोजन किया गया। उक्त पोषण उत्सव मेले का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता, भाजपा महामंत्री संजय राय, सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के अतर्गत अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रति विकास खंड 03-03 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 10-10 हजार एवं 03-03 आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 05-05 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं सैम बच्चों के पोषण स्तर में सहयोग करने वाली मां को बडी मदर के रुप में प्रशिस्ति पत्र प्रदान किया गया। मेले में पोषण स्वास्थ्य जांच शिविर, मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों की प्रतिकृति, स्वस्थ आयुष उत्पादों का प्रदर्शन आदि के स्टाॅल लगाये गये। 08 फूड स्टाल लगाये गये तथा छोटे बच्चों के खेलों के साथ स्टाॅल, श्री अन्न (मोटे अनाज), हाॅट बाजार एवं विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाये गये एवं अधिक जनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री जंग बहादुर सिंह, पूर्व विधायक तेजभान सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्र, शिक्षाविद जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी” पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा उमा शंकर पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, गणमान्य नागरिक, ग्राम प्रधान, आंगनवाडी कार्यकत्री, आशा एवं जन सामान्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.