रायबरेली सलोन। (कपिल तिवारी) उत्तर प्रदेश की टैबलेट और स्मार्ट मोबाइल वितरण कार्यक्रम के तहत पारी क्षेत्र के दशरथ प्रसाद महाविद्यालय हर किशनपुर टिकरा छात्र- छात्राओ को निःशुल्क मोबाइल वितरित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आशा राम वर्मा व संस्थापक छोटे लाल मिश्रा मोबाइल वितरित किए संस्थापक ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय सरकार ने बच्चों से जो वादा किया था उसको पूरा कर दिखाया छात्र -छात्राओं के प्रति पूरी तरह सजग है खास शिक्षकों को लेकर नई नई योजनाएं बना रही है जिससे समाज में आने वाली पीढ़ी अपने पैरो पर खड़े हो और समाज को एक अच्छी दिशा दे सके वही विद्यालय प्रबंधक अभय कुमार मिश्रा ने छात्र -छात्राओं को मोबाइल का सदुपयोग करे और मोबाइल से अच्छी अच्छी जानकारी ले हमारे यहाँ के बच्चे अच्छी जगह पहुँचे जिससे हमारे विद्यालय व माता पिता का नाम रोशन हो समाज को एक नई दिशा दे और बताया कि 373 छात्र -छात्राओं को मोबाइल वितरित किये स्मार्ट मोबाईल पाते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे इस अवसर पर ब्यवस्थापक अजय कुमार मिश्रा, परमेश पटेल,अजीत मिश्रा, ग्राम प्रधान राम मिलन ,अमित मिश्रा ,नागेश पाण्डेय, विजय यादव,संदीप मिश्रा, राम राज समस्त विद्यालय स्टॉप व क्षेत्र के सम्भ्रान्त ब्यक्ति उपस्थित रहे/