अमेठी: शुकुल बाजार विकाश खंड के पूरे भोजा तिवारी अन्दीपुर महावीरन से आज बहुत भब्य तरह से कलश यात्रा गोमती तट रीछ घाट के लिये निकली । जैसा कि लगातार कई वर्षों इस स्थान पर सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रीय लोगो के सहयोग धार्मिक कार्य होता है। जिसमे सभी लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है जो जिस लायक होता है वो अपना दायित्व निभाता है जिससे जो भी कार्यक्रम होता है वो बहुत ही सुन्दर होता है।
इसी क्रम में सभी लोगो इस वर्ष श्री रामकथा का होना सुनिश्चित हुआ जिसके उपलक्ष्य पर आज कलश यात्रा किया गया ।यह यात्रा इतनी भब्य थी कि ऐसे कलश यात्रा इस क्षेत्र में कभी नही देखा गया इस यात्रा में सैकड़ो गाड़ी के साथ साथ करीब 1 हज़ार श्रद्धालु पहुँचे थे ।आज कलश यात्रा के बाद कल से अयोध्या के विद्वानों द्वारा श्री रामकथा प्रारंभ होगी कथा लगातार 7 दिनों तक चलेगी कथा समाप्ति के दिन 9 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
वही क्षेत्र वाशियो का कहना है कि इस मंदिर पर जो भी भक्त निरन्तर दर्शन करते है उनके ऊपर हनुमानजी सदैव दृष्टि बनी रहती है और सुख शांति प्रदान होती है इस कलश यात्रा में मंदिर समिति के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी ,प्रमोद शुक्ला, एडवोकेट हाई कोर्ट,भोजपुरी फ़िल्म निर्माता भूपेंद्र विजय सिंह,(प्रकाश सिंह)आदर्श इण्टर कालेज प्रबंधक जय सिंह चंदेल,सुरेन्द्र शुक्ला, सोनू सिंह ग्राम प्रधान जमीन हुसैनाबाद ,ग्राम प्रधान उदय नारायण मिश्र,सर्वेश सिंह,संजय शुक्ला, अनिल मिश्रा ,पवन मिश्रा, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ग्रीश चंद शुक्ला युवा नेता विशु शुक्ला ,सहित हज़ारो भक्त शामिल हुये।
सुरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट