अमेठी: शुकुलबाज़ार सामुदायिक केंद्र पर प्रसूताओ से की जा रही भारी अवैध वसूली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार डिलीवरी के नाम पर हो रही अवैध वसूली ताजा प्रकरण विजय पुत्र राम लखन ग्राम पुरे जोरई की पत्नी के डिलीवरी के नाम पर ₹8000 की की गई ना जायज मांग अस्पताल में स्टाफ नर्स दीपिका श्रीवास्तव ने दिया जवाब कहा गंभीर है।
मरीज नहीं हो सकती डिलीवरी प्राइवेट स्तर पर ही होगी डिलीवरी वहीं स्टाफ नर्स की मां रेखा श्रीवास्तव ने अस्पताल परिसर में ही अपने ही रूम पर कराया नॉर्मल डिलीवरी अस्पताल परिसर में ही दीपिका की मां रेखा श्रीवास्तव ने प्राइवेट स्तर पर कराई साधारण डिलीवरी महिलाओं को किया जा रहा ठगी का शिकार सभी प्रकरण को जानते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ शैलेश गुप्ता और सीएमओ अमेठी मौन पहला प्रकरण नहीं है।
इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी हैं किसी के खिलाफ नहीं होती कोई कार्रवाई भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार।
शुकुल बाजार से सुरेन्द्र शुक्ला की रिपोर्ट