मनीष अवस्थी
हरचन्दपुर रायबरेली। लॉकडाउन में आमजन को राहत दिलाने के लिए हरचन्दपुर के कोरोना योद्धाओं ने कोविड-19 के विरुद्ध अपने तरीके से जंग छेड़ रखी है। हरचन्दपुर के ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को हर तरीके की मदद से लेकर आमजन की तमाम जरुरतों को पूरा करने के साथ वर्दी के फर्ज के साथ मानवता की भी मिसाल पेश कर रहे। यही नहीं उनके दर्द को बांटने के साथ जागरुकता फैलाने का जिम्मा भी बखूबी संभाल रखा है।कोरोना वायरस के विरुद्ध जारी जंग में हरचन्दपुर सहित ग्रामीण इलाके की जिम्मेदारी बेहद चुनौतीपूर्ण है। लॉकडाउन में आमजन को भुखमरी और आवश्यक जरुरतों को पूरा करने में थानाध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह व उनका स्टॉप पीछे नही रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में लंच पैकेट ,खाद्यान्न और राशन सामग्री तथा दवाओं के न होने की किसी ने समस्या बताई तो उसके लिए ये पुलिस के यौद्धा आधीरात तक डटे रहते हैं।यहां तक घरों तक भी लोगो के भेजकर उनकी मदद कर रहे है। इसके साथ ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक कर हैण्डवाश व मास्क के लिए प्रेरित कराने की जिम्मेदारी भी बखूबी उठायी। इस दौरान मातहतों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी वह आमजन से व्यापक सम्पर्क बनाए हुए हैं।
हर समस्या का मिला समाधान——
हरचन्दपुर थाने पर कोई दवा न होने किसी ने राशन सब्जी या अन्य जरूरत की समान के साथ किसी का कोई अपना कही फंस गया है लाकडाउन में ऐसी सहित अन्य समस्याओं को लेकर आने वाले हर आम आदमी को निराश नही लौटना पड़ा।यहां तक कुछ ने घर की जरूरी वस्तुओं के लिये नगदी का रोना रोया तो इन यौद्धाओ ने अपने पैकेट से निकाल वह भी पूरा किया है।