एसडीएम ने कहा ऐसे लोगो से सख्ती से निपटने के साथ पुलिस निगरानी में लगेगी दुकाने

0
490

रिपोर्ट मुकेश मिश्रा

—--दो दिन पहले एसडीएम ने मौके पर दुकानदारो से बातचीत कर दुकाने लगाने की छूट दी थी

निगोहा।अभी दो दिन पहले सब्जी दुकानदारो की समस्या को देखते हुए और उनकी मांग पर एसडीएम मोहनलालगंज ने मदाखेड़ा में सोशल डिस्टिंग का पालन करते हुए सब्जी  मंडी लगाकर बेचने के लिये छूट दी थी।पर दो दिन बाद ही दुकानदार और खरीददारों ने लाकडाउन और सोशल डिस्टिंग की धज्जियां उड़ा डाली।इसके पहले उलंघन पर ही निगोहा पुलिस ने इन दुकानदारो को खदेड़ दिया था।

निगोहा के मदाखेड़ा के आसपास दर्जनों गांवो में सब्जी का व्यपार बड़े पैमाने पर होता चला आ रहा था।और यहां से शहर से लेकर ढाबो रेस्टोरेंटो में बड़ी मात्रा में सब्जी जाती थी।पर लाकडाउन के बाद सब्जी बाहर न जाने पर सब्जी उगाने वाले यही बाजार में बेचना शुरू कर दिया पर लाकडाउन उलघन के चलते निगोहा पुलिस ने इन सब्जी वालो को खदेड़ दिया था।इस पर किसान नेता की पहल पर एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने मौके पर जाकर सब्जी दुकानदारो के साथ मौके पर उनकी समस्याओं को सुनते हुए सोशल डिस्टिंग का पालन करते हुए दुकाने लगाने की छूट दी थी।पर अभी दो दिन भी नही बीते इन दुकानदारो और खरीदारों ने सोशल डिस्टिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दी।इस पर कुछ स्थानीय लोगो ने विरोध जताया तो दुकानदार झगड़े पर आमादा हो गए।वही शिकायत मिलने पर एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने कहा सोशल डिस्टिंग तोड़ने वालो पर सख्त कार्यवाही होंगी और मंगलवार से निगोहा पुलिस की निगरानी में सब्जी मंडी लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.