मनीष अवस्थी
रायबरेली। क्षमता से अधिक गैस सिलेंडर के भंडारण की सूचना पर एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित ने छापेमारी की जिसमें मौके से टीम को 52 अवैध सिलेंडर मिले। कागजात मांगने पर दुकानदार कागजात दिखाने में भी असमर्थ रहा जिसके बाद एसडीएम अंशिका दीक्षित ने संबंधित विभाग को मिठाई दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के राणा नगर स्थित सौरभ स्वीट्स का है।सौरभ स्वीट्स में क्षमता से अधिक गैस सिलेंडरों के भंडारण की सूचना एसडीएम सदर को मिली तो उन्होंने अपनी टीम के साथ सौरव स्वीट परिसर में छापेमारी कर दी। जहां मौके से 52 सिलेंडर भरे व खाली बरामद हुये। एसडीएम के कागजात मांगे जाने पर सौरव स्वीट्स के मालिक कागज दिखाने में असमर्थ रहे। जिस तरह सिलेंडरों को सीरीज में जोड़कर रखा गया था व उसका उपयोग किया जा रहा था उससे इलाके में कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
जब एसडीएम ने इस तरह की सीरीज में लगाने वाले व्यक्ति या कंपनी का नाम पूछा और उससे संबंधित कागजात मांगा तो भी वह आनाकानी करते दिखे। जिसके बाद एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित के तेवर कड़े हो गए। उन्होंने संबंधित विभाग को बुलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। मौके पर संबंधित विभाग के अलावा पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जैसे छापेमारी की गई और अवैध सिलेंडर बरामद हुए कागजात दिखाने की बजाए सौरभ स्वीट का मालिक जुगाड़ तंत्र में जुट गया और वह तरह-तरह के जुगाड़ लगाने के लिए हथकंडे अपनाने लगा । एसडीएम सदर के आदेश पर अवैध कार्य में लिप्त सौरभ सीट पर कार्रवाई होती है या फिर अपने जुगाड़ तंत्र में सफल होकर पुनः भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाता है