23 जनवरी को होगा सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

0
108

अमेठी -जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 23 जनवरी 2023 को सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर दिनांक 23 जनवरी को जनपद में निर्धारित समयानुसार कक्षा 8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों, उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों एवं जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए एक मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला में सड़क सुरक्षा के समस्त स्टैक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी एवं स्काउट गाइड इत्यादि के प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए जिससे की एक विश्व रिकार्ड बनाया जा सके। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यार्थियों एवं नागरिकों को जागरूक किए जाने हेतु अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के सफल आयोजन हेतु कार्य योजना बनाई जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय/कालेजों के वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, कार्यक्रम के उपरांत प्रतिभागियों की संख्या के संबंध में सूचना शासन को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में एआरटीओ ने बताया कि मानव श्रृंखला एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन जनपद, तहसील, ब्लाक व ग्राम स्तर तक किया जाना है उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10:30 बजे से 11:00 बजे तक किया जाएगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, एआरटीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.