गंदगी के आकंठ में डूबी रानीखेड़ा ग्राम सभा

0
224

ऋषि मिश्रा


ग्राम प्रधान के इशारे पर काम करता है सफाई कर्मचारी


बछरावां रायबरेली। जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ भारत मिशन योजना का हवाला देकर प्रदेश के प्रत्येक गली व कूचे को स्वच्छ एवं साफ रखने का प्रयास कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की तानाशाही और मनमाने रवैए के कारण सरकार की इस योजना पर पूर्ण रूप से कालिख पोतने का काम किया जा रहा है। विदित हो कि विकास क्षेत्र के अंतर्गत रानीखेड़ा ग्राम सभा मे इस कदर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जैसे मानो कि ग्राम सभा के जिम्मेदार (ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, सफाई कर्मचारी) स्वच्छ भारत मिशन योजना के पर्याय को जानते ही न हो। स्थानीय निवासियों कि मानी जाए तो उनका कहना है ग्राम सभा में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति के बावजूद भी ग्राम सभा में गंदगी का अंबार लगा रहता है। ग्राम सभा में गंदगी के अंबार को लेकर जब संवाददाता ने दूरभाष के माध्यम से ग्राम सभा में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त गायत्री देवी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हम प्रतिदिन ग्राम सभा के सफाई करने जाते हैं और ग्राम सभा की सफाई करने के बाद हम प्रधान को फोटो भी भेजते हैं। प्रधान जी जहां जहां कहते हैं वहां सफाई हम करते हैं। अब ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी हो जाता है कि सफाई कर्मचारी का काम सफाई करना है या ग्राम प्रधान का? क्योंकि सफाई कर्मचारी द्वारा कहे गए कथन से यह साफ स्पष्ट हो जाता है कि वह यानी सफाई कर्मचारी पूर्ण रुप से ग्राम प्रधान की उंगली पर नाच रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.