ज़िन्दगी एक कोरा कागज़,सुन्दर बनाने का प्रयास

0
650

लोग ठीक ही कहते है कि ज़िन्दगी एक कोरा कागज़ की तरह होता है और हम उस पर विभिन्न रंगों को बिखेर कर उसे और सुन्दर बनाने का प्रयास करते है …..

जीवन में कुछ घटनाये ऐसी घटती है जो यादगार बन जाती है…. जिन्हें याद कर न सिर्फ मन को शुकून मिलता है बल्कि चेहरे पर बरबस मुस्कान बिखर जाती है …

बात उन दिनों की है जब में जयपुर कॉलेज में पढता था…..

मुझे आशा थी कि में सॉफ्टवेयर इंजिनियर या फिर मेडिकल दोनों में से कोई एक में तो क्वालीफाई कर ही जाऊंगा …

मैं उसी के अनुसार अपनी तैयारी भी कर रहा था ……

तभी मुझे मेरे एक मित्र से पता चला कि एक जन पेशे से तो बिजनेश मेंन है पर वे लोगों की हस्तरेखा.. जन्मकुंडली देख कर सटीक भविष्यवाणी करते है ….

पेशे से बिजनेश मेंन होने के कारण पैसों की कोई कमी नही थी उन्हें..
ना ही पैसो का कोई लालच …केवल नॉर्मल चार्ज अप्लाई करते है…जिससे ज्योतिष विषय हास्य विनोद टाइमपास हेतू व्यर्थ ना हो……

इसलिए में भी हाँथ दिखलाने के चक्कर में कॉलेज से लौटते समय उनके ऑफिस की तरफ चल पड़ा .. साथ में मेरा एक दोस्त भी था ….
जब मैं वहाँ पहुँचा तो वह एक जन की जन्मपत्रिका का विश्लेषण कर रहे थे….

हमने ऑफीस के बहार उनके फ्री होने का इंतजार किया….
करीब आधा घंटा के बाद मेरा नम्बर आ गया और में उनके ऑफीस में दाखिल हो गया …..

उनको देख कर नहीं लगा कि ये ज्योतिषी विद्या भी जानते होंगे …

बिना चन्दन टिका लगाए और बिना गेड़ुआ वस्त्र धारण किए, वे बिलकुल साधारण से व्यक्ति दिख रहे थे ….

खैर , संक्षिप्त परिचय के बाद उन्होंने मेरे दोनों हाथ की हथेली देखी वह मुझसे मेरी जन्मतिथि जन्मसमय जन्मस्थान पूछा…
फिर कुछ देर मुझे इंतज़ार करने को कहा …

मैं अपना भविष्य जानने हेतू बड़ा उत्सुक था…..

कागज़ के एक टुकड़े पर उन्होंने कुछ आड़ी टेडी रेखाये खींची …

वह अपनी बात शुरू करते हुए उन्होंने कहा …. आप पाँच साल की उम्र में भयानक दुर्घटना के शिकार हुए थे और आप की जान मुश्किल से बचाई जा सकी थी ……
मैं ने कहा …यह तो सत्य है …आपके पिताजी Govt जॉब में है…मेने कहा हा जी….उन्होंने कहा आपकी लव मैरिज हुई है मेने कहा जी सत्य है….
इसी तरह बहुत सारी बीती बातों को बताते रहे …

लेकिन मुझे ज़िन्दगी में बीत चुके घटना से ज्यादा भविष्य की जानकारी में उत्सुकता अधिक थी

इसलिए मैं अधीर होते हुए कहा…मुझे आप मेरे भविष्य के बारे में बताएं ..

मैं अपने भविष्य की जानकारी हेतु आप के पास आया हूँ ……
उन्होंने मेरी ओर देखते हुए पूछा…आप क्या जानना चाहते है ?

मैंने कहा मैं एक कम्पटीशन की तैयारी कर रहा हूँ … आप मुझे यह बताएं कि मैं मेडिकल क्वालीफाई करूँगा या इंजीनियरिंग… मैं इन्ही दोनों की तैयारी कर रहा हूँ …

उन्होंने अपने पास के कागज़ के टुकड़े को देखा और कहा ….आप का ना तो मेडिकल में जा सकेंगे और ना ही इंजीनियरिंग में, आप एक सफल बिजनेश मेंन बनेगे…

मैं उनकी बात को सुन कर चौंक पड़ा … क्योकि मुझे बिजनेश की अधिक जानकारी नही थी….
मैं उनसे बहस करने लगा , लेकिन वे बस एक ही बात कहते रहे कि आप एक सफल बिजनेश मेंन बनेगे आगे चलकर…..

मुझे उनकी इन बातों पर विश्वास नहीं हुआ , हालाँकि मेरे बारे में और सभी बातें बिलकुल सत्य बताई थी …..

मैं अपने घर आ गया और मेरे दिमाग में उनकी बातें घुमती रहती थी

आज जब उन बातों को याद करता हूँ तो बरबस ज्योतिष में विश्वास करने को जी चाहता है
क्योकि उनकी यह भविष्यवाणी बिलकुल सही साबित हुई ……

मेरा ना इंजीनियरिंग में एडमिशन हो सका ना मेडिकल में …..

अचानक से मेरे एक मित्र ने पार्टनरशिप में एक बिजनेश का ऑफर रखा …मेने फर्स्ट तो उसे मना कर दिया लेकिन जब मित्र ने बिजनेश के विषय मे विस्तार से समझाया तब…मेने पार्टनरशिप में फिल्टर पानी का प्लांट स्टार्ट किया…….वह प्लांट खूब चला वह मेने खूब पैसा कमाया….वह निरंतर जारी है….आज मेरा स्वंम का फिल्टर पानी का प्लांट है……

उनकी भविष्यवाणी सत्य साबित हुई उन्होंने कहा था तुम एक बिजनेश मेंन ही बनोगो….इंजीनियर या डॉक्टर नही…..

मुझे कभी कभी यह सोच कर बहुत आश्चर्य होता है कि हाथ की लकीरों वह जन्मकुंडली में इतनी सारी जानकारी होती है ….

मुझे लगता है कि जो भी व्यक्ति इस विद्या को सही ढंग से जानता है वह लोगों के भविष्य की सटीक जानकारी सही सही दे सकता है …

मेरी उनसे दुबारा मुलाकात करने इच्छा हुई.. दिल में उनके प्रति सम्मान बहुत बढ़ गया था….मेने उन्हें call किया वह मिलने की इच्छा जाहिर की उन्होंने कहा कभी भी आ जाइये …स्टेशन पहुँचकर call कर दीजिगेगा……2 दिन पहले ही उनसे मुलाकात हुई….मिलकर अच्छा लगा…..

इंटरनेट की सुविधा वह लोगो के पास समय की कमी होने के कारण अब वह ऑनलाइन जन्मपत्रिका वह हस्तरेखावो का विश्लेषण भी करने लगे है…..

Astrology advisor गर्ग जी ने online परामर्श हेतू अपने what’s app नम्बर भी जारी किये है….080786-65041……
यदि आपको भी अपने विषय मे कुछ जानने की उत्सुकता है तो आप इन्हें what’s app पर मैसेज करकर अपना ऑनलाइन Appointment बुक करवा ले। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.