अमेठी: अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी एक बार फिर अमेठी में दस्तक देने जा रहे हैं। कहां जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महंगाई के मुद्दे पर जनता को जागरूक करने के मकसद से पार्टी की ओर से शुरू किए गए ‘जन जागरण अभियान’ के तहत 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अमेठी में पदयात्रा करेंगे।
राहुल गांधी अमेठी से 2004 से 2019 तक लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. पिछले चुनाव में उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था।
पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी हो सकती है शामिल ?
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर बताया कि इस पदयात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो सकते हैं। प्रियंका के साथ पार्टी के कई बड़े व पुराने नेता भी इस जन जागरण अभियान पदयात्रा में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले साल होने वाले 2022 के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अपनी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहती हैं।
साथ ही कांग्रेस ये भी दिखाना चाहती है अमेठी में अभी वो वैकफूट पर नहीं है। वो अपने किले तो इतनी आसानी से नहीं छोड़ने वाली है।