रायबरेली: सपा नेता के पक्के निर्माण पर बुलडोज़र चला है। सपा नेता इसमें पार्टी का दफ्तर चलाते थे। जिला प्रशासन के मुताबिक यह कार्रवाई एनएचएआई (NHAI) ने की है। दरअसल सपा नेता आशीष चौधरी ने लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर त्रिपुला चौराहे के पास अपना पक्का निर्माण करा रखा है। इसी बिल्डिंग में आशीष चौधरी का दफ्तर भी चलाते हैं।
एडीएम प्रशासन अमित कुमार के मुताबिक एनएचएआई ने आशीष चौधरी को नोटिस देकर निर्माण को अवैध बताया था। उन्होंने कहा कि नोटिस अवधि पूरी होने पर प्रशासन के सहयोग से आज निर्माण को गिराया गया है।
वहीं इस मामले में सपा नेता का कहना है कि जमीन उनके बाबा के नाम पट्टा हुई थी। इसी ज़मीन पर निर्माण कराया गया था। आशीष चौधरी ने कहा कि मुझे कोई नोटिस नहीं दी गई है। पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है।