रायबरेली: जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सास और पत्नी की प्रताड़ना से आजिज आकर युवक ने जहरीला पदार्थ खाया है। जहरीला पदार्थ खाते ही युवक की हालत हुई खराब हो गई आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत में सुधार है। शहर कोतवाली के राना नगर निवासी ओमप्रकाश वर्मा का छोटा बेटा सुयश कुमार का 5 माह पूर्व ही कानपुर देहात के राकेश कुमार की पुत्री शिवानी वर्मा के साथ 4 फरवरी 2022 को विवाह हुआ था और 23 जून को ससुराल वाले विदा कराकर शिवानी वर्मा को कानपुर देहात लेकर चले गए थे। परिजनों के अनुसार शिवानी की विदाई के लिए कई बार प्रयास किया गया।परंतु हर बार निराशा हाथ लगी और ऊपर से फर्जी मामलों में फंसाया जाने की भी धमकी ससुराल से दी जाने लगी। इन्हीं सब से परेशान उसके बेटे ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। पिता ने सीधे-सीधे ससुराल वालों द्वारा उकसाए जानें का आरोप लगाया है।