मुस्लिम समाज सबसे पवित्र रमजान का महीना चल रहा है इस उम्र में बच्चे खाने पीने और खेलकूद में व्यस्त रहते हैं
गर्मी और प्यास की शिद्दत से जहाँ बड़े बड़ों के पसीने छूट जाते हैं
वहीं दूसरी ओर धनजी भाई नोहरा( रतलाममध्य प्रदेश) के रहने वाले 8 वर्षीय मोहम्मद अफसर पुत्र अबरार खान ने
निर्जल निराहार उपवास रखकर लोगों को हैरत में डाल दिया
बालक के पिता मुहम्मद अबरार खान , इस समय सात समंदर पार दौलत अल कुवैत में प्रवासी भारतीय हैं जो ना सिर्फ अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था मे भी अपना योगदान देतेहैं, उन्होंने बताया
नौनिहाल ने न सिर्फ रोजा रखा बल्कि इससे जुड़े सभी नियमों का पालन भी किया जिसके कारण रोजेदारों की दुआएं लगातार मिल रही हैँ, पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों ने रोजेदार मोहम्मद अफसर खान का हौसला बढ़ाने के लिए फूलों की माला एवं उपहार भेंट किए वही शुभचिंतकों के द्वारा लगातार बधाई संदेश पिता मोहम्मद अबरार खान के पास आ रहे
नौनिहालों के इस हौसलेनौनिहालों के हौसले को देखते हुए ग्राम वासियों तथा रिश्तेदारों में जश्न का माहौल है लोग बच्चों को उपहार देकर तथा माला पहनाकर मनोबल बढ़ा रहे हैँ