रायबरेली: जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों की गुंडई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को बेरहमी से पीटा है। मारपीट में जूनियर कई छात्र घायल हो गए हैं। जब इस बात का पता विद्यालय में छात्रों व अभिभावकों को लगा तो विद्यालय में जमावड़ा हो गया। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बल्ला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का मामला है। वहीं इस मामले में प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज को मौके पर पहुंचकर विद्यालय प्रशासन के सहयोग से पूरे प्रकरण की नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।