रायबरेली: मशहूर शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना को आखिर कोर्ट से राहत मिल गई है। सीजीएम कोर्ट ने आज उन्हें 20-20 हजार के दो मुचलके पर जमानत दे दी है। करीब 24 घंटे जेल में काट चुका तबरेज रात 8 बजे तक रायबरेली जेल से रिहा हो सकता है।
बुधवार शाम रायबरेली कोतवाली की पुलिस और स्वॉट टीम ने लखनऊ स्थित तबरेज के फ्लैट से उसे गिरफ्तार किया था। रात करीब 8 बजे के आसपास पुलिस उसे रायबरेली लेकर पहुंची थी और सीजीएम कोर्ट में उसे पेश किया था जहां कोर्ट ने केस डायरी आदि तलब करते हुए तबरेज को जेल भेज दिया था। आज तबरेज की ओर से उसके वकील ने जिरह किया और अंत में कोर्ट ने 20 हजार के दो जमानत पर उसे जेल से रिहा करने का निर्देश दिया है। तबरेज के जमानत के कागज जिला जेल पहुंच गए हैं, बताया जा रहा है कि रूटीन समय आठ बजे तक वो जेल से रिहा हो सकता है।