रायबरेली: जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है जब एक महिला ने अपने दो मासूम बेटियों के साथ आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की वजह तलाशने में जुट गई है जबकि मृतक का पति 2 महीने से बाहर नौकरी कर रहा है मौके पर पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और सारे साक्ष्य जुटाए।
दर असल पूरा मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बिझलामऊ का है जहां पर मां सहित उनकी दो बेटियों के शव फांसी के फंदे पर लटकते पाए गए तो हड़कंप मच गया जैसे ही सूचना ग्रामीणों को लगी तो वंहा मजमा लग गया आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि मृतक का पति लगभग 2 महीने से बाहर काम कर रहा है घर पर मृतक अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी और सास ससुर के साथ-साथ देवरानी भी साथ रहा करती थी आज सुबह परिजनों ने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है तो खिड़कियों से झांक कर देखा तो तीनों के शव फांसी के फंदे पर लटके थे जिससे वहां कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला व उनकी दो बेटियों के साथ फांसी के फंदे पर लटके हैं और दरवाजा अंदर से बंद था जो कि पुरवा का तीनों का शव को बाहर निकाला गया है मौत की क्या वजह है स्पष्ट नहीं हो पाया है पूछताछ की जा रही पूछताछ करने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।