रायबरेली: हावड़ा से अमृतसर जाने वाले अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन की S1 बोगी में युवक का शव मिलने से सनसनी फेल गई। रायबरेली में जीआरपी व आरपीएफ फोर्स ने शव को कब्जे में ले लिया है। यात्रियों की माने तो हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत। अगर ट्रेन के अंदर रेलवे प्रशासन डॉक्टर की करता व्यवस्था तो शायद युवक की जान बच जाती। रायबरेली रेलवे स्टेशन परिसर में उतारी गई डेड बॉडी, मृतक बदरेआलम हावड़ा से जा रहा था पंजाब ।