रायबरेली: नवांगुंतक पुलिस अधीक्षक का लुटेरों ने लूट की वारदात से किया स्वागत। महिला के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात। डिग्री कॉलेज चौराहे पर पेट्रोल टंकी पर हुई लूट।जानकारी के मुताबिक 2 मोटरसाइकिल सवार लुटरों ने वारदात को दिया अंजाम।पर्स में रखे हुए थे 5 लाख रुपये। हाथी पार्क के पास बैंक ऑफ बड़ौदा की मेन ब्रांच से रुपये निकाल पोस्ट ऑफिस में जमा करने जा रही थीं पीड़ित।भूत पूर्व एसओजी सिपाही मनोज सिंह की वाइफ हैं एसआई महिला।शहर कोतवाली पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई।शहर कोतवाली के डिग्री कॉलेज पर मौजूद पेट्रोल पंप की है घटना।