रायबरेली: कहते है कानून के हाथ बड़े लंबे होते है इसका उदाहरण जब देखने को मिला जब एक युवक को अवैध असलहे के साथ शोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना महंगा पड़ गया और 24 घंटे के अंदर युवक को ढूढ़कर पुलिस ने युवक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
आपको बता दे कि भदोखर थाना क्षेत्र के शिवलाल पुत्र गंगाप्रसाद निवासी रैली कल्यानपुर ने अपनी एक फोटो अवैध असलहा (अद्धी) के साथ शोशल मीडिया पर वायरल कर दी इसकी भनक जैसे ही भदोखर पुलिस को लगी, तत्काल मुखबिर को लगा कर आरोपी युवक शिवलाल पुत्र गंगाप्रसाद निवासी रैली कल्यानपुर को दबोचकर अवैध असलहा को भी बरामद कर युवक को जेल भेज दिया।
भदोखर पुलिस ने बताया कि चेकिंग/क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखविर खास की सूचना पर आरोपी शिवलाल पुत्र गंगाप्रसाद निवासी रैली कल्यानपुर थाना भदोखर रायबरेली को एक अवैध अद्धी 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना भदोखर पर मुकदमा अपराध संख्या-230/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।