रायबरेली: पिछले दिनो एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दलित युवक को तालिबानी सजा व तलवे चटवाने का मामला सामने आया है। जिसमें यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विट भी किया था और बीजेपी सरकार पर आरोप भी लगाया था।
आज सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मनोज पांडेय के साथ पीड़ित विपुल पासी व उसकी माँ की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करवाई है। मुलाकात की फ़ोटो समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिलसियल ट्विटर हैंडल से ट्विट कर जानकारी भी दी है। साथ ही मदद भी की है और सरकार से मांग की है कि पीड़ित की हर संभव मदद की जाए।