रायबरेली : स्कूटी सवार एमबीबीएस की छात्रा और उसकी मां की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई है। ड्राइवर मौके से फरार हो गया है जबकि ट्रक को पुलिस ने कब्ज़े में ले लिया है। मामला मिल एरिया थाना इलाके का है। यहां सेंट पीटर स्कूल के बगल में रह रही मृतका शालिनी सिंह ग़रीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देती थीं। वहीं बेटी इशिता सिंह मेरठ में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बेटी इन दिनों छुट्टी पर आई थी। शाम को दोनों मां बेटी स्कूटी पर सवार होकर कहीं गई थीं। वापस लौटते समय लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर आईटीआई मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आ गईं। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका शालिनी के पति योगेश सिंह अलीगढ़ में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं जबकि बेटा उनके साथ ही रह कर पढ़ता है। पुलिस की सूचना पर योगेश सिंह लखनऊ के लिए चल दिये हैं।