रायबरेली: लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। हाईवे पर बेकाबू कार ने प्यारेपुर तिराहे के पास तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। वहीं घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
इस मामले में पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कार की स्पीड 100 से ऊपर थी हाइवे पर अनियंत्रित कार अचानक आकर टक्कर मार दी जिसमें 2 की मौत हो गई है।