रायबरेली: बछरावां कोतवाली क्षेत्र के कन्नावा गांव के पास लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर पलट गई । हादसे में पिकअप सवार मां-बेटी सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के हसवा निवासी सुषमा देवी (28) उनकी बेटी पीहू (4), कानपुर के गुमटी नंबर 5 निवासी अरविंद जायसवाल (69), परिचालक राजू (24, ), हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बिलिया का पुरवा निवासी सूर्यपाल (63) गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुषमा देवी व पीहू की हालत चिंताजनक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।