रायबरेली नसीराबाद पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शनिवार की सुबह एक युवक ने एसपी आफिस में आत्मदाह करने की काेशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस और मीडिया कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। बाद में उसे शहर पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया।
पूरे मितई निवासी हीरालाल सुबह करीब 11.30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। उसने जोर-जोर से चीखते हुए नसीराबाद पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाना शुरू कर दिया। इसी बीच उसने खुद पर केरोसीन उड़ेल लिया और आग लगाने लगा। गनीमत रही कि कार्यालय में मौजूद पुलिस और मीडियाकर्मियों की नजर उस पर पड़ गई। आनन-फानन में उसे पकड़कर कार्यालय के भीतर लाया गया। उसे नहलाने के बाद शहर पुलिस को सौंप दिया गया।