रायबरेली के हरंचदपुर के रुकनापुर गांव में सोमवार की सुबह युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मोबाइल को लेकर गांव के ही चार-पांच युवकों से झगड़ा हुआ जिस मामेल में विवाद ज्यादा बढ़ गया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। उक्त गांव निवासी आलोक सिंह के पिता तेज बहादुर गैर प्रांत में नौकरी करते हैं। वह गांव में रहता था और खेती किसानी का काम करता था।
बताया जा रहा है सुबह करीब आठ बजे गांव के ही दो युवक उसे अपने साथ लेकर चल दिए। खेतों की तरफ सूनसान जगह पर आलोक के ऊपर लाठी डंडे से हमला किया गया। इस बीच दो युवक और वहां आ गए। गले के पास चोट लगने पर वह वहीं पर मरणासन्न होकर वहीं पर गिर पड़ा। इस बीच घटना की सूचना गांव वालों को हुई तो वे उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सक ने आलोक को मृत घोषित कर दिया। गांववालों ने बताया कि मोबाइल को लेकर आलोक का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।