मनीष अवस्थी
रायबरेली। बाइक सवार दंपत्ति टैक्टर की चपेट में आ गए। टक्कर में पत्नी की मौके पर ही मौत गई जबकि पति को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के दतौली के पास का है। यहां मोबीन नाम का 28 वर्षीय युवक अपनी पत्नी फरीदा के साथ रायबरेली आ रहा था। प्रयागराज लखनऊ मार्ग पर अचानक पीछे से आ रहे टैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की भिड़ंत में पत्नी फरीदा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोबीन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया है।