रायबरेली: सीवर मैन होल में सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो श्रमिक बेहोश हो गए। सूचना जिला प्रशासन के पास पहुंची और इलाके में हड़कंप मच गया। डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर पालिका अध्यक्ष समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद किसी तरह दोनों श्रमिकों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जिले में अमृत योजना के तहत सीवर का कार्य चल रहा है। वर्तमान में पहले चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब टेस्टिंग किया जा रहा है। मंगलवार को सुबह मनिक रोड स्थित सीवर के मेनहोल में उतरकर श्रमिक सफाई कर रहे थे। इसी दौरान जहरीली गैस से दोनों बेहोश हो गए। मौजूद कर्मचारी ने सूचना फर्म को दी। तत्काल रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां तैनात डा. शिवकुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन सवाल ये है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन हैष बिना सुरक्षा मानक के सीवर के अंदर क्यों उतारा गया।