रायबरेली (मनीष अवस्थी) पुलिस ने एक और चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले यह चेन स्नेचर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भाग गया था। जबकि इसका साथी एजाज पकड़ा गया था। पुलिस के मुताबिक ज़िले में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग को लेकर इनकी धर पकड़ के लिए एक टीम बनाई गई थी। इस टीम में एसओजी,कोतवाली पुलिस और ऊंचाहार पुलिस को शामिल किया गया था। बीती 3 अप्रैल को ऊंचाहार में बाइक सवार दो चेन स्नेचरों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एजाज़ नाम का एक बदमाश पकड़ा गया था। वहीं भूपेंद्र नाम का बदमाश भाग गया था। पुलिस ने आज भूपेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया है। भूपेंद्र की निशान देही पर लूट का सामान खरीदने वाले शिवलखन सुनार को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सुनार के कब्ज़े से खरीदी गई छह सोने की चेन बरामद हुई हैं। इनकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।