मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। डायल 112 के जांबाज चालक भानु प्रताप सिंह का एक सराहनीय कार्य देखने को मिला जब एक कोबरा सांप निकलने की सूचना मिली तो हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गांव हिडइन पहुंचे जहां पर उन्होंने बड़े ही साहस से कोबरे को पकड़कर एक डिब्बे में बन्द कर दिया और वन विभाग के सुपुर्द कर दिया जिसका पास ही में खड़े किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ग्रामीण ऐसे जांबाज डायल 112 के कर्मचारी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
भानु प्रताप सिंह होमगार्ड में हैं और हरचंदपुर थाना क्षेत्र में लगी पीआरबी डायल 112 के 1754 पर चालक के पद पर तैनात हैं जब भानु प्रताप सिंह से मीडिया ने पूछा कि ऐसे जहरीले कोबरा सांप को आपने कैसे पकड़ लिया तो उन्होंने बताया कि हम लोगों की तैनाती इसलिए की गई है की किसी भी जनता को नुकसान ना पहुंचे और उनकी मदद की जाए इस जहरीले सांप से किसी को भी हानि हो सकती थी इसलिए उसको पकड़ कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।